जाजमऊ चेक पोस्ट पर ओवर लोड डम्पर ने एक व्यक्ति को बुरी तरह से कुचलता हुआ भाग गया मौके से 112 पी आर वी ने डम्पर का पीछा भी किया लेकिन डम्पर ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने में कामियाब हो गया और किसी के हाथ न आया लेकिन डम्पर ने जिस व्यक्ति को कुचल दिया था उसकी अभी तक की कोई भी शिनाख्त नहीं हुई है क्योंकि उस डेड बॉडी में शिनाख्त करने के लिए कोई भी आईडी प्रूफ नहीं मिला और पूरी बॉडी में सिर्फ एक हाथ और एक पैर ही बचा था इसलिए डेड बॉडी की कोई शिनाख्त अभी तक नहीं हो पायी जाजमऊ थाने की पुलिस टीम ने अपनी पूरी ज़िम्मेदारी निभाते हुए जाम को खुलवाया और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
किसी के घर का वारिस एक एक्सीडेंट में मौत हो जाने के कारण बना लावारिस


















