कानपुर, कानपुर नगर के सिद्दीक़ फैज़ ए आम इंटर कॉलेज के वार्षिक खेल कूद का आयोजन क्राइस्ट चर्च प्ले ग्राउंड फूल बाग में प्रारम्भ हुआ। तीन दिवसीय खेल-कूद आयोजन से छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सभी छात्रों ने काफी जोश के साथ 100 मीटर की रेस, 200 मीटर की रेस, रिले रेस, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प, कबड्डी, जैवलिन थ्रो, शॉट पुट, क्रिकेट बॉल थ्रो आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया।तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद का प्रारंभ मुख्य अतिथि सिद्दीक़ फैज़ ए आम इंटर कॉलेज के मैनेजर शेख़ मिस्बाह उल हक़ ने फीता काट कर किया। प्राधानाचार्य मोईनुल इस्लाम ने राष्ट्र निर्माण के लिए खेल-कूद को बेहद अहम माना। खेल-कूद से शरीर स्वस्थ रहता है।इस अवसर पर मैनेजर मिस्बाह उल हक़, प्रिंसिपल मोईनुल इस्लाम, वाइस प्रिंसिपल सोहेल अनवर, खेल इन्चार्ज मोहम्मद अहमद, प्राक्टर रूआब सर,ज़ुबैर सर व अन्य सभी अध्यापक मौजूद रहे।



















