कानपुर, निकाय चुनाव को लेकर पुरुषों के साथ-साथ अब महिलाएं भी चुनाव लड़ेगी क्योंकि आरक्षण आने के बाद कानपुर नगर,ग्रामीण की सीटों पर महिला सीट होने के बाद अब महिलाएं भी घर-घर जनसंपर्क कर रही हैं निकाय चुनाव क्षेत्र में व्यक्तिगत संबंध रखने वाले क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान जनता के हित की बात करने वाले को जनता चुनकर पार्षद के रूप में स्वीकार करती है! इसी संबंध में समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण मैं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पर्यवेक्षक विधायक रविदास मल्होत्रा विशंभर यादव चंद्र प्रकाश लोधी का आगमन कानपुर नगर में हुआ जिसमें पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी अपना आवेदन किया, वार्ड 17 नारामऊ आरती राव पति राकेश ने अपना आवेदन दिया कहां की महिलाओं को चुनाव लड़ने का मौका मिला है महिलाएं कहीं से कम नहीं पुरुषों से बेहतर जीत हासिल कर क्षेत्र में विकास की जोत जलाएंगे, वार्ड 68 फरीदा बेगम पति मोहम्मद असलम ने बताया कि गंदगी, पानी की समस्या से आए दिन जनता परेशान है जनता ने साथ दिया तो बेहतर कल बनाएंगे, वार्ड 12 चकेरी से सुमन यादव पति प्रभाकर सिंह जिला अध्यक्ष शिक्षक सभा समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण ने कहा कि समाजवादी पार्टी को ताकत देने का काम करना है जनता के लिए सराहनीय कार्य करना है लोकसभा में समाजवादी पार्टी की सीट को लाना है, चकेरी वार्ड 12 महाराजपुर से अमिता भाभी जय प्रकाश जय गुप्ता ने आवेदन किया क्षेत्र में अमिता ने बताया कि काफी दिनों से लोगों की मदद कर अपना कार्य कर रहे हैं जनता हम लोग के कारों को देखकर सराहना कर रही है अवसर मिला दो गांव को शहर में तब्दील करने का कार्य करेंगे! वार्ड 10 बेनाझाबर से मनीषा पैंथर पति धनीराम पैंथर ने आवेदन किया कहां की जिस तरह पति लोगों के लिए समाज सेवा कर रहे हैं उनसे ज्यादा लोगों की सेवा करूंगी!
निकाय चुनाव को लेकर महिलाओं ने भरी हुंकार


















