कानपुर, राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने सरकारी नौकरियों में दिव्यांगजनो का आरक्षण कोटा पुरा करने, नि:शुल्क आवास दिलाने दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन कराने की मांग को लेकर 17 दिसम्बर से जनप्रतिनिधियों का घेराव कर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है|17 दिसम्बर को विधायक सुरेन्द मैथानी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजने की शुरूआत की जायेगी|उधर राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि दिव्यांगजनों का आरक्षण कोटा सरकार के पुरा न करने से शिक्षित बेरोजगार दिव्यांगजन नौकरी व रोजगार के आभाव में भूखमरी के शिकार है|
वीरेन्द्र कुमार ने कहा की दिव्यांगजनो के तमाम रिक्त पद विभागों मे खाली है लेकिन आज तक उनको भरने की प्रक्रिया सरकार ने शुरू नहीं की है| सरकार दिव्यांगजन को आन्दोलन के लिये मजबूर कर रही है!
आरक्षण कोटा पूरा न होने से दिव्यांगों में सरकार के प्रति है नाराजगी


















