कानपुर – देश के सबसे बड़े छात्र संगठन मुस्लिम स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया के उत्तर प्रदेश के सदर जनाब मौलाना अबू अशरफ साहब ने बृहस्पतिवार को अपने लखनऊ स्थित निवास पर एक मीटिंग की जिसमें लखनऊ यूनिट के अलावा कानपुर यूनिट के सदर मोहम्मद वासिक बेग बरकाती व उन्नाव यूनिट के सदर मौलाना शोएब मिस्बाही साहब अपनी पूरी टीम के साथ शामिल हुए सभी लोगों की राय मशवरे से कानपुर देहात ज़िले में एमएसओ की ब्रांच कायम की गई है जिसमें समाजसेवी अकबरपुर निवासी मोहम्मद ताबिश खान चिश्ती को कानपुर देहात यूनिट का सदर और दूसरे समाजसेवी हसरत खान को महासचिव का ओहदा दिया गया है और साथ ही ताबिश खान चिश्ती को यह निर्देश दिया गया है कि वह जल्द ही अपनी पूरी यूनिट के मेंम्बरान की लिस्ट बनाकर ऑफिस में जमा करा दें I
ताबिश खान बने अध्यक्ष, हसनत खान को मिला महासचिव का ओहदा


















