Advertisement

घोड़े जैसी चाल गाने पर छोटे बच्चों ने मचाया धमाल

स्कालर्स प्लेवेज बालिका इंटर कॉलेज द्वारा कानपुर में प्लेवेज उमंग 2022 का आयोजन किया
गया….कानपुर के लाजपत भवन में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए….घोड़े जैसी चाल हाथी जैसी दुम गाने पर छोटे बच्चों ने मनमोहक डांस कर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया….संचालक सुशील कुमार ने बताया की उमंग 2022 सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया है….उन्होंने बताया की कोरोना काल के बाद बच्चों का मानसिक विकास हो उनका पढ़ने में मन लगे….इसको लेकर इसका आयोजन किया गया है।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh