Advertisement

कमिश्नरेट पुलिस अपराध रोकने के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन में कुली का कार्य करने वाले लोगों से लेगी मदद

कानपुर
कानपुर की कमिश्नरेट पुलिस अपराध रोकने के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन में कुली का कार्य करने वाले लोगों से लेगी मदद कलेक्टर गंज एसीपी तेज सिंह ने आज कानपुर का दिल कहे जाने वाले घंटाघर चौराहे पर स्टेशन में यात्रियों का समान उठाने वाले कुलियों के साथ एक मीटिंग करी है मीटिंग में एसीपी ने कुलियों से कहा है कि आप लोग सालों से सेंट्रल स्टेशन पर कार्यरत हैं और हर एक को भलीभांति जानते पहचानते हैं किसी तरह की कोई अपराधिक घटना हो तो आप पुलिस की मदद करते हैं साथ ही शहर में लगने वाले जाम का किस तरह से निस्तारण किया जाए उसके बारे में भी कुलियों से पूछताछ की कुलियों ने भी एसीपी को अपनी अपनी राय दी है।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh