कानपुर, शहर में विभिन्न स्थानों पर सड़क किनारे जर्जर बिजली खम्बे खड़े है. इसके अलावा घनी आबादी वाले क्षेत्र में का मकड़जाल फैला हुआ है और कई स्थानों पर ट्रान्सफार्मर सड़कों को घेरने का काम कर रहा है। उस समस्याओं के कारण किसी भी समय बड़ी अनहोनी व दुर्घटना घटित होने की पूर्ण संभावना है। इसके अलावा आपका ध्यान प्रमुख समस्या की ओर केन्द्रित करना चाहता हूँ कि शहर में घरेलू व कामर्शियल कनेक्शनों में कई जगह से शिकायतें प्राप्त हुई है कि उनका बिजली का बिल बढ़ाकर भेजा गया और जब उपभोक्ता इसकी शिकायत दर्ज कराकर ठीक कराने के लिए केस्को के चक्कर लगाता है और बढ़ा हुआ गलत बिजली का बिल जमा नही करता है तो उसका कनेक्श नही काट दिया जाता है जबकि यह त्रुटि विद्युत विभाग की स्वयं की है किन्तु उसका खामियाजा व्यापारी को भुगतान पड़ता है। इसके अलावा नयागंज सरीफें के व्यापारी ओमप्रकाश जिनका मीटर मीना देवी के नाम से लगा हुआ है। उक्त व्यापारी का नवम्बर 2022 तक पूरा बिजली का बिल जमा है उसके बावजूद व्यापारी को कानपुर तहसील के आमीन द्वारा 19.11.2022 को विद्युत विभाग की ओर से 1,34,184/- ० का रिकवरी नोटिस जारी किया जोकि सरासर विद्युत विभाग की घोर लापरवाही दर्शाता है उक्त लापरवाही के कारण व्यापारी तनाव में आ गया व एकदम सही होने के बावजूद महीनों से केस्को के चक्कर काटने पर मजबूर है । कि उक्त समस्याओं पर ध्यान केन्द्रित करते हुए संबंधित समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने की कृपा करें ताकि कानपुर शहर का व्यापारी व कानपुर की जनता विद्युत विभाग की बेहतर कार्यप्रणाली से लाभान्वित हो सकें।
जर्जर पोल मकड़जाल तारों व गलत बिजली बिल बनाए जाने को लेकर केस्को को ज्ञापन सौंपा


















