Advertisement

डा सुप्रिया शुक्ला पूर्व प्राचार्य वी एस एस डी महाविद्यालय कानपुर, को बाल्यकाल से गायन में रुचि रही है । वे आल इंडिया रेडियो द्वारा अनुमोदित गायिका रही हैं और इनके गाये गीत रेडियो और दूरदर्शन पर प्रसारित होते रहे हैं। परंतु कालेज एवं पारिवारिक ज़िम्मेदारियों के चलते आपकी संगीत साधना में लगभग तीस वर्षों तक की रुकावट आई। फिर भी कभी-कभी परिवार एवं मित्र मंडली में गीत गा लिया करती थीं। ऐसे ही एक पारिवारिक समारोह में पार्श्व गायक नितिन मुकेश जी जिनसे सुप्रिया जी के निकट पारिवारिक संबंध हैं ने आपका गीत सुन कर प्रशंसा करते हुए उनसे पुनः संगीत प्रारंभ करने के लिए आग्रह किया। तब से सुप्रिया जी ने कानपुर के जाने माने गायक श्री अरुण दास जी के सानिध्य में निर्बाध संगीत साधना पुनः प्रारंभ की। अब उनका एक यूट्यूब चैनल “Supriyagyani ” है जिसमें डा द्वारा गाये फ़िल्मी गीतों के कवर, ग़ज़ल, भजन एवं विवाह पर गाये जानेवाले लोक गीत – बन्ना बन्नी के विडियोज का अत्यंत सुंदर संग्रह है। इनके गीत – विडियोज को सोशल मीडिया पर बहुत सराहा जा रहा है। गत दो वर्षों से इनके विडियोज अनवरत इनके चैनल पर डाले जा रहे हैं जिनकी संख्या अब एक शतक हो गई है। इस उपलक्ष्य में डा सुप्रिया के परिवार एवं मित्रों ने एक संगीत संध्या “सुर समागम ” का आयोजन मर्चेंट चेंबर हाल में दिनांक 29 दिसंबर सायं 6 बजे से रखा है जिसमें कानपुर के गणमान्य श्रोता उपस्थित होंगे।

श्री इन्द्र मोहन रोहतगी मुख्य अतिथि रहेंगे ।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh