Advertisement

पहले चरण में 40 वार्ड मित्रों को दिया गया प्रशिक्षण ….

— नए साल के पहले दिन से होगा योजना का शुभारंभ …


कानपुर 28 दिसंबर । वार्ड मित्र योजना अंतर्गत प्रथम चरण में चयनित 40 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण हेतु स्वरूप नगर बाल निकुंज कार्यालय प्रेक्षागार में एक दिवसीय सत्र को दो पालियों में आयोजित किया गया था । जिसमे स्वानिति इनिशेटिव के एक्सपर्ट के साथ साथ विकास भवन अंतर्गत समाज कल्याण व डूडा परियोजना अधिकारी व कौशल विकास अधिकारीयों द्वारा सभी चयनित उम्मीदवारों को सरकार की लाभान्वित योजनाओं के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया। था जानकारी देते हुए वार्ड मित्र जिला समन्वयक राजेंद्र अवस्थी ने बताया की सांसद पचौरी के पायलट प्रोजेक्ट का 1 जनवरी से यह योजना का शुभारभ होने जारहा है । पहले चरण में 40 वार्ड मित्रो द्वारा इस योजना को धरातल पर उतरने के लिए ये सभी उम्मीदवार मोहल्लों में जाकर घर – घर तक इस योजना को जनमानस तक पहुंचाएंगे । उन्होंने बताया की इस योजना के दूसरे चरण में 45 अन्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा ।
स्वानिति इनिशेटिव संस्था को ट्रस्टी उमा भट्टाचार्य ने बताया की
बुधवार को प्रथम चरण के उम्मीदवारों को प्रशिक्षण दिया गया है और नए साल की शुरुआत के साथ ही इस बहुप्रतीक्षित योजना का शुभारंभ हो जायेगा ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से स्वानिति से याशि बाजपेई ,अंकुर गोस्वामी ,जितेन्द्र पाल, हरेन्द्र सक्सेना समाज कल्याण अधिकारी व संजय सिंह कौशल विकास विभाग से एवं विवेक कुमार शुक्ला आईटीआई से परियोजना अधिकारी डूडा तेज कुमार
,शुभम गुप्ता शहरी मिशन प्रबंधक डूडा आदि मौजूद रहे ।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh