प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का निधन हो गया है….हीराबेन मोदी पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थी और अस्पताल में भर्ती थी….100 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस
ली….प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर मां को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम है…मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है….जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है….हीराबेन मोदी के निधन से देश में शोक की लहर है…..कानपुर में महापौर प्रमिला पांडेय और नगर के पार्षदों ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की…महापौर प्रमिला पांडेय ने उनके व्यक्तित्व के बारे में बताया की वो देवी स्वरूप महिला थी….उन्होंने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देश को दियाआज वो हमारे बीच में नहीं है…..ईश्वर उनको अपने चरणों में स्थान दे।
प्रधानमंत्री की मां के निधन पर शोक सभा का हुआ आयोजन


















