Advertisement

एमएसएमई प्रशिक्षण संस्थान में हुआ डिस्ट्रिक्ट कॉन्क्लेव कार्यक्रम का समापन समारोह

एमएसएमई विकास संस्थान सीएफटीआई आगरा द्वारा एससी एसटी डिस्ट्रिक्ट कॉन्क्लेव कार्यक्रम के अंतर्गत जो 15 दिवसीय राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय ट्रेड फेयर वेंडर डेवलपमेंट कार्यक्रम तथा उद्यमिता एवं स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम द्वारा 25 एससी एसटी छात्रों को कानपुर देहात में स्थित प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण के उपरांत उनके द्वारा निर्मित फुटवियर सैंडल एवं जूतों का प्रदर्शन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि चंद्र भान सिंह उपायुक्त उद्योग, प्रबंध सलाहकार अनिल कुमार त्रिपाठी ने सभी छात्रों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण के लिए बधाई दी । फिर मुख्य अतिथि चंद्र भान सिंह ने छात्रों को लेदर जगत में उद्यमी बनने के गुण बताएं साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कौशल विकास पर किए जा रहे कार्यों से भी छात्रों को अवगत कराया। इसके पश्चात अतिथियों ने छात्रों द्वारा निर्मित अलग-अलग डिजाइन में बने फुटवियर को देखा तथा उन्हें बधाई दी । इसके पश्चात मुख्य अतिथि चंद्र भान सिंह द्वारा सभी छात्रों को उनके द्वारा निर्मित फुटवियर का वितरण किया गया और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं ट्रेनरों को 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिसमें क्लोजिंग, डिजाइनिंग , लास्टिंग तथा फर्निश के सभी हुनर सिखा कर उद्यमी बनाने पर सराहना की । इस अवसर पर केंद्र में सुशांत अवस्थी, राघवेन्द्र सिंह, रूपेंद्र शर्मा तथा सभी छात्र उपस्थित रहे।

Editor In Chief-Naresh Singh

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh