कानपुर/चकेरी
हाई कोर्ट के आदेश को नजरअंदाज करती चकेरी पुलिस
चकेरी में आज भी धड़ल्ले से जगह-जगह रेस्टोरेंट की आड मे संचालित हो रहे हैं अवैध हुक्का बार।
चंद पैसों की लालच में बच्चों के भविष्य से कर रहे खिलवाड़, बना रहे नशे का आदी।
पुलिस से सांठगांठ व हुक़्क़ा बार मालिकों की दबंगई के बल पर जगह-जगह संचालित होते दिख रहे हैं अवैध हुक्का बार।
नाबालिग युवक-युक्तियां को बना रहे नशे का लती, अंधेरे कमरे में जम कर परोसी जाती है अश्लीलता।
खुद को बड़ा दिखाने की चाहत में धुएं के छल्ले उड़ा रहे नाबालिग, आख़िर कब जागेंगे ज़िम्मेदार।
रिपोर्टर-मोहम्मद नईम


















