Advertisement

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी 5 अप्रैल को एसपी ग्रामीण के कार्यालय पर देगी अनिश्चित कलिन धरना

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने विकलांग उत्पीड़न के विरोध में 5 अप्रैल से पुलिस अधिक्षक ग्रामीण के कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेगी। यह निर्णय आज राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में आयोजित बैठक मे लिया गया। ज्ञात हो की विकलांग नफीस अहमद, भाई नसीम अहमद उर्फ गुडडू के नाजायज उत्पीड़न से मुक्त करवाने के लिये पीछले दो मांह से उच्च अधिकारियों की चौखट पर फरियाद करते घूम रहे हैं लेकिन थाने से लेकर एस एस पी तक किसी के स्तर से न्याय नही मिल रहा है। दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन भी नहीं हो रहा है। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने बताया की नेत्रहीन विकलांग नफीस अहमद की दुकान रोडवेज बस स्टाप के पास है। नफीस की के भाई नसीम अहमद ने दुकान के ठीक सामने तखत डाल कर दुकान बन्द कर दिया है। नफीस ने थाना घाटमपुर व जिले के वरिष्ठ अधिकारियो को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुयी। जिसकी वजह से पार्टी को 5 अप्रैल से पुलिस अधिक्षक ग्रामीण के कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना देने का निर्णय लेना पड़ा है। वीरेन्द्र कुमार ने बताया की थाना घाटमपुर में दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन भी नहीं हो रहा है। आज की बैठक में वीरेन्द्र कुमार, राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, बंगाली शर्मा, गुड्डी दीक्षित, राम कुमार गुप्ता, दिनेश यादव, आदि शामिल थे।

Editor In Chief-Naresh Singh

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh