जाजमऊ के छबीलेपुरवा निवासी ओमकार सविता का 40 वर्षीय बेटा मुकेश सविता जाजमऊ स्थित टेनरी में मजदूरी करता था। मुकेश के परिवार में पत्नी सुनीता और तीन बच्चे हैं। मुकेश के भाई संदीप ने बताया कि गंगामेला के दिन इलाके में मटकी फोड़ने का आयोजन किया जाता है। जिस पर इलाके में करीब 13 फुट ऊंचाई पर मटकी बांधी गई थी। इलाके के युवक एक-दूसरे के ऊपर चढ़कर मटकी फोड़ने का प्रयास कर रहे थे। मुकेश सबसे ऊपर चढ़कर मटकी फोड़ने जा रहा था। अचानक नीचे खड़े युवकों का संतुलन बिगड़ा तो सभी गिर पड़े। तभी मुकेश मटकी की रस्सी को पकड़ कर लटक गया। अचानक कुछ ही देर में रस्सी टूटी गई और मुकेश नीचे गिर गया। ऊंचाई से गिरने से वह बेहोश हो गया। इलाके के लोग उसे तत्काल पास के निजी अस्पताल लेकर गये। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कानपुर से मोहम्मद नईम की रिपोर्ट।


















