Advertisement

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होली मिलन समारोह

एसएन सेन बा वि पीजी कॉलेज में होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध तंत्र के समिति के अध्यक्ष पीके मिश्रा, सचिव पीके सेन, सदस्या दीपाश्री सेन, प्राचार्या डॉ निशा अग्रवाल समस्त प्रवक्ता गण कर्मचारी गण और छात्राओं ने फूलों की होली खेली। बीए द्वितीय वर्ष की छात्राओं वैदेही द्विवेदी, उन्नति तिवारी और आयुषी ने फाग और चाचंर होली पर गाए जाने वाले गीतों से समा बांध दिया। बीए प्रथम वर्ष की छात्रा मनु ने अरे जा रे हट नटखट थीम पर मनोहारी नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। फागुन के रंग सेन कॉलेज के संग थीम पर सभी फगुनाहट से सराबोर हो उठे। संगीत विभागाध्यक्ष हरीश झा उनके सहयोगी गुलशन मूंगा, अरुण, प्रवीणा ने गीत संगीत की फुहार से सभागार को आनंदमय बना दिया। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ प्रीति पांडेय ने किया। सभी प्रवक्ताओं ने मिलकर फागुन के गीत आज बिरज में होली रे रसिया होली खेल रहे नंदलाल, मेरा खोए गयो बाजू बंद रसिया होली में आदि गीत गाए।महाविद्यालय के सभी प्रवक्ता गण डॉ प्रीति सिंह, डॉ प्रीति पांडे, डॉ मीनाक्षी व्यास, रचना शर्मा, चित्रा सिंह तोमर, मोनिका सहाय, रचना निगम आदि लोग मौजूद रहे।

Editor In Chief-Naresh Singh

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh