कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने देश से महामारी खत्म करने व देश में अमन शान्ति हेतु ज्योति हाइट्स अपार्टमेंट बारा देवी जूही में सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन किया। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के के दीक्षित ने कहा है देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है, पुरे देश में अशान्ति का वातावरण है। देश का हर नागरिक किसी अनहोनी से सशंकित है। उन्होंने आज सुन्दर काण्ड का आयोजन करवा कर ईश्वर से देश में अमन चैन कायम करने व महामारी से मुक्त करवाने की मांग की। आज के कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष के के दीक्षित के अलावा राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, अशोक कुमार, प्रमोद मिश्रा, राजकुमारी शुक्ला, मोहित सविता, आनन्द तिवारी आदि शामिल थे।
Editor In Chief-Naresh Singh


















