वैश्विक बीमारी कोरोना की पुनः वापसी पर मचे हड़कंप के बीच मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य द्वारा लगायी गयी गुहार पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक अजय कपूर ने 100 पीपीई किट मेडिकल कॉलेज को सौप आश्वासन दिया की किसी भी प्रकार की जनहित आवश्यकता पर आगे आएंगे एवं हर संभव मदद करे क्योंकी जनसेवा ही उनकी जिंदगी का एक मातृ लक्ष्य है और इसके लिए वो संकल्पित है पूर्व विधायक के साथ महेश प्रसाद दीक्षित, अम्बुज शुक्ला, दीपक त्रिवेदी बल्ली ,इस्लाम अंसारी ,उमंग शुक्ला ,अशोक मिश्रा भूटानी ,सुरेंद्र विहारी ,दिलसाद हासमी ,वीरेंद्र वर्मा, शिव बालक दुबे ,गौरव दुबे, सौरभ कनौजिया, पिंटू दुबे मौजूद रहे।
Editor In Chief-Naresh Singh


















