-कानपुर के चकेरी में रिहायसी इलाके में बने एक गैस कम्पनी के अस्थायी गोदाम में अचानक भीषण आग लग गयी जिससे आसपास के इलाके में हड़कम्प मच गया।आग धीरे धीरे बगल के घर मे गयी सीयूजीएल की पाइप लाइन तक पहुंच गई।गनीमत रही कि तभी अग्नि शमन विभाग की टीम पहुंच गई वरना काफी बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना चकेरी के श्याम नगर ई ब्लाक की है जहाँ पीएसी को जाने वाली सड़क पर एक खाली पड़ी एचआईजी में घरेलू गैस वितरण कम्पनी का अस्थायी गोदाम बना हुआ है ।जिसमे साफ़ सफाई के दौरान किसी कर्मचारी ने झाड़ियों में आग लगा दी ।गर्मी और तेज हवाओं की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया और कुछ ही देर में वहां रखे तमाम सामान और बाहर रखी लकड़ी की गुमटी को चपेट में ले लिया।आग की तेज लपटों और धुंए की वजह से बगल में बने मकान को भी काफी क्षति पहुंची।इलाकाई लोगो की सूचना पर पुलिस और दमकल की टीम पहुंची तब काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
रिपोर्टर-मोहम्मद नईम


















