कानपुर सिविल लाइन डी ए वी कॉलेज के सामने लठ्ठे वाली कोठी में पेड़ो का छोटे जंगल मे लगी आग वही कुछ देर पहले पर ग्रीन पार्क स्टेडियम में खड़ी होंडा सिटी कार में शॉट सर्किट से लगी थी आग , वहीं दमकल विभाग के अधिकारी का कहना है कि आग पर पूरी तरह क़ाबू पा लिया गया है जन हानि भी नही हुई है।
कानपुर से मोहम्मद नईम की रिपोर्ट।


















