अधिवक्ताओं के हित मे तत्पर समाजिक संस्था आईना के तत्त्वावधान में सोमवार को कचहरी परिसर स्थित शताब्दी गेट पर कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि महामंत्री लायर्स एसोसिएशन राघवेंद्र प्रताप सिंह ने जागरूकता कैंप का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से लोगों में जागरूकता आती है ।कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अति आवश्यक है। अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति के संयोजक पंडित रवीन्द्र शर्मा ने राघवेंद्र प्रताप सिंह का स्वागत किया और उनके द्वारा किए जा रहे जन हितार्थ कार्यों के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम संयोजक अधिवक़्ता सुधीर और उनकी टीम ने अधिवक्ताओं व वादकारियों को मास्क वितरण कर कोरोना से बचाव की जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कानपुर बार एसोसिएशन संयुक्त मंत्री ,अधिवक़्ता मयुर सैनी, आशीष धीमान, यशु शुक्ला,अश्वनी दीक्षित,रत्नेश शुक्ला,दुर्गेश,हिमांशु शर्मा,अमर नाथ दुबे,अरविंद सिंह,सुरेश केशरवानी ,मिस मिनाली सोनकर , कंचनलता गुप्ता सहित सैकङो अधिवक़्ता गण मौजूद रहे।
Senior Reporter-Kamal Mishra


















