कानपुर नगर -मंगलवार को आल इंण्डिया ई.पी. एफ. स्टाफ संघ (संम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ) आल इंण्डिया फेडरेशन की हैदराबाद में आहुत बैठक में ई.पी. एफ. स्टाफ यूनियन उ0प्र० के महामंत्री श्री प्रशान्त शुक्ला को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित किये जाने पर भोजनावकाश के समय भविष्य निधि कार्यालय, सर्वोदय नगर में जोरदार स्वागत व अभिनन्दन किया गया यह सूचना यूनियन के अध्यक्ष श्री विजय गुप्ता ने दी स्वागत समारोह में सर्व श्री सतीश श्रीवास्तव, संतोष निगम. संतोष गुप्ता, जगदीप सिंह, रोहित श्रीवास्तव, विनय सिंह. वेद प्रकाश एवं मुन्ना पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। अभिनन्दन के पश्चात श्री प्रशान्त शुक्ला ने कहा कि अभी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी निभा रहा था. अब राष्ट्रीय स्तर के पद पर रहते हुए अपने कर्मचारियों के हितों के लिए हर संभव सार्थक प्रयास करूंगा। साथ ही कार्यकम में सम्मिलित हुए सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
संवाददाता अनिल कुमार की रिपोर्ट कानपुर नगर


















