कानपुर
भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर बीते दिनों हुए जानलेवा हमले से आक्रोशित कानपुर के सामाजिक संगठनों ने कानपुर जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर को ज्ञापन सौपा….ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की कि चंद्रशेखर पर हुए जानलेवा हमले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए….और जिन लोगों ने हमला किया था उसके पीछे किन ताकतों का हाथ है….उस राज का भी पर्दाफास होना चाहिए
दलित पैंथर के संस्थापक धनीराम बौद्ध का कहना था कि देश में चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है….उनका कहना था की देश में भारत मनु का नहीं बल्कि भारत का संविधान चल रहा है…की जिसको चाहे उसको गोली मार दो…..उन्होंने कहा की अम्बेडकरवादी समाज किसी भी कीमत पर रुकेंगे नहीं….और अगर न्याय नहीं मिला तो सारे संगठन अपने-अपने झंडे बैनर के साथ एक जुट होकर मुहतोड़ जवाब देने का काम करेंगे


















