बड़े-बड़े शोरूम को अपना निशाना बनाने वाले एक अंतर्जनपदीय गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है….अपनी अय्याशी को पूरा करने के लिए गैंग के सदस्य गाड़ियों के शोरूम को टारगेट करते थे….महाराजपुर थाने की पुलिस ने गैंग का भंडाफोड़ करते हुए दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है….जिनके पास से 28 लाख 32 हजार रुपए बरामद हुए है
–इस गैंग के सदस्यों ने कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में टोयटा शोरूम में 59 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था….वारदात का खुलासा करते हुए डीसीपी पूर्वी शिवा जी शुक्ला ने बताया कि चार जून को शोरूम में चोरी हुई थी….वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया गया है….उनका कहना था की चोरी की बाकी रकम को इन्होने नाच गाना और भोज करने में उड़ाने के साथ ही अपनी उधारी चुकाने में खर्च किये है….उन्होंने बताया की यह लोग प्रतापगढ़ के रहने वाले है…और इससे पहले भी कई शोरूम को अपना निशाना बना चुके है


















