कानपुर
वृक्ष धरा का आभूषण है, करता दूर प्रदूषण है, इस टीम के साथ एमएलए ग्रीन्स लगातार औद्योगिक नगरी कानपुर में पौधों का रोपण कर रही है….एमएलए इंडस्ट्रीज के मालिक मुरारी लाल अग्रवाल ने रविवार को जाजमऊ के सिद्धनाथ घाट पर पौधों का रोपण कर लोगों को संदेश दिया….कि अपने आसपास वृक्षों का रोपण करें जिससे हरियाली बनी रहेगी और प्रदूषण दूर होगा
इस अवसर पर उन्होंने आम जनमानस से अपील भी की है कि अगर किसी को कहीं पर भी पौधों का रोपण करना है……तो वह उनसे संपर्क कर सकता है…..पौधों का रोपण करने के बाद उसकी देखभाल भी एमएलए ग्रीन्स की तरफ से की जाती है…..समाज सेवा के इस पुनीत कार्य में उन्होंने एक कार्य और शुरू किया है…. जिसमें गोवंश को रोटी खिलाई जाती है….उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि अपने आसपास जहां पर भी गोवंश हैं उनको रोटी अवश्य खिलाएं


















