आज दिनांक 2 जुलाई दिन रविवार को अषाढ़ी के पावन पर्व की पूर्व संध्या पर सेवा दान फाउंडेशन एवं स्नेह स्वयं सहायता समूह के संयुक्त तात्वधान में पुरानी मोरंग मंडी की मलिन बस्तियों में मैंगो पार्टी का आयोजन किया गया साथ ही खाद्य सामग्री भी वितरण की गई । जिसमें आम के साथ-साथ चिप्स, बिस्किट चॉकलेट, नमकीन, टॉफी इत्यादि शामिल थे । आज मैंगो पार्टी आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य संस्था का यह है कि बस्तियों के बच्चों को मौसमी फल नहीं मिल पाते हैं या यूं कहें बच्चे मौसमी फल का समय से लुप्त नहीं उठा पाते हैं । उनके इस कमी को दूर करने के लिए ही संस्था द्वारा मैंगो पार्टी का आयोजन किया गया है और संस्था अलग-अलग मौसम के हिसाब से फल पार्टी बस्तियों में करती रहती है और साथ ही बस्तियों के लोगों को जागरूक भी करती हैं और बच्चों को शिक्षा देने का भी कार्य करती हैं । आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशुतोष त्रिपाठी जी, संगीता गुप्ता जी, मनोज गुप्ता जी, दीपक राणा जी, यशोदा राना जी, यशदीप राना, पं रविशंकर मिश्रा जी (कथावाचक वाले), उदय प्रताप सिंह जी, मनोज पाल जी, डॉली सिंह सेंगर जी, भूपेंद्र सिंह सेंगर, कृष्णा सिंह सेंगर, सरिता खड़का जी, विमला थापा जी, शालू जी, कार्तिकेय जी, हर्षित जी, जानवी जी, स्वेता गुप्ता, ममता गोस्वामी, ललीता सेन, प्रियंका रघुवंशी, कृष्णा रघुवंशी, रोहित सेन, निखिल सिंह, सनी पासवान, लालू गुप्ता, शिखा गुप्ता, जीत गुप्ता, अंशिका गुप्ता, हर्षित गुप्ता, आदि उपस्थित रहे ।
सेवा दान फाउंडेशन एवं स्नेह स्वयं सहायता समूह के संयुक्त तात्वधान में मलिन बस्तियों में मैंगो पार्टी का आयोजन किया गया


















