Advertisement

श्री सदगुरुचरण नमः गुरु पूजा महोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न

कानपुर। मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में श्याम नगर बाईपास स्थित हंस मंदिर में श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से गुरु पूजा महोत्सव कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ गुरु वन्दना से हुआ। कार्यक्रम में सभी धर्म वर्ग,जाति व सम्प्रदाय के श्रद्धालु बहनों तथा भाइयों को सम्बोधित करते हुए साथी प्रज्ञा बाई जी. सम्पदा बाई जी, इन्द्रावती बाई जी ने अपने जन कल्याणकारी विचार रखे। अन्त में हंस मन्दिर प्रभारी साध्वी चन्दन बाई जी ने अपने ओजस्वी सतसंग विचारों में कहा कि गुरु पूजा का पावन पर्व एक मक्त के जीवन में बड़ा ही महत्त्व रखता है। गुरू शब्द का अर्थ ‘गु मायने अंधकार और ” मायने प्रकाश जो अंधकार से प्रकाश में ला देता है उसी को हम सदगुरू कहते हैं। हर मोड़ पर गुरु की जीवन में होना अति आवश्यक है परन्तु आत्मा का ज्ञान तो सदगुरु महाराज ही देते हैं। यदि हम भौतिक विद्या सीखना चाहते हैं तो उसमें अध्यापक की आवश्यकता होती है अगर हम अंग्रेजी भाषा का ज्ञान प्राप्त करना चाहते है तो अंग्रेजी अध्यापक के पास जाना होगा। नेपाली भाषा सीखनी हो तो नेपाली अध्यापक के पास जाना होगा। ऐसे ही यदि हमें अध्यात्म ज्ञान की विद्या प्राप्त करना है तो हमें अध्यात्म ज्ञान के जानकार के पास जान होगा जिन्हें हम अध्यात्मिक गुरु या सदगुरू कहते हैं।
अन्त में ‘सर्वे भवन्तु सुखीन की मंगलमयी प्रार्थना से कार्यक्रम का समापन हुआ। उक्त कार्यक्रम में शैलेन्द्र पाल, विनीत द्विवेदी, रामपाल यादव, शिव शंकर गुप्ता, अवधेश कटियार, डी. एन. तिवारी, माया दीक्षित, प्रियंका गुप्ता, अमित यादव, ऊधव यादव, पुष्पेन्द्र चौहान, करन कठेरिया, यतीन्द्र यादव आदि भक्तों ने सहयोग किया। कार्यक्रम के अन्त में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh