कानपुर। पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान क़ी पहल यूपी क़े मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क़ी हैं . इस अभियान को सफल बनाने के लिये अधिकारियो और यूपी की जनता से अपील की गई है कि अपने आसपास खाली मैदानों में छायादार व फलदार पेड़ पौधे लगाएं.. जिससे वातावरण साफ सुथरा हो सकेगा.. और हमारे आसपास शुद्ध ऑक्सीजन फैलने से हम लोग भी शुद्ध ऑक्सीजन ले सकेंगे। इसी क्रम में जाजमऊ स्थित दादा मियां स्कूल परिसर में दर्जनों पेड़ पौधे लगाए गए.. साथ ही स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को बताया कि आप सभी अपने घरों में और आसपास खाली स्थानों पर पेड़ लगाएं.. जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित हो सकेगा.. इस अवसर पर मदरसा मख्दूमिया सिराजुल उलूम के सदर जनाब नदीम खान, प्रबंधक हाजी लइक अहमद खान, नदीम तारिक, अफजाल अहमद, मोहम्मद तारिक,फयाज अहमद व समाजसेवी अनवार हुसैन समेत आदि लोग रहें।
पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान क़े तहत दादामियां स्कूल परिसर में लगाये गये पेड़


















