कानपुर
फजलगंज थाना क्षेत्र के चंदेल वाली गली में एक पति ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से वार करके उसको मौत के घाट उतार दिया….बीच बचाव करने के लिए जब उसकी बेटी बीच में आई तो उसपर तेजाब फेंक दिया….पुलिस ने घायल लड़की को लाला लाजपत राय चिकित्साल में कराया भर्ती
जानकारी के मुताबिक अर्जुन और सोनी चंदेल वाली गली में किराए के मकान में रहते है….दोनो में अक्सर किसी ना किसी बात पर झगड़ा हुआ करता था….सोमवार शाम को दोनो के बीच फिर झगड़ा हो गया….जिसपर आवेश में आकर अर्जुन ने सोनी पर धारदार हथियार वार करके उसकी हत्या कर दी….उसकी बेटी वैष्णवी जब बीच बचाव करने पहुंची तो अर्जुन ने उसपर तेजाब फेंक दिया….जिससे वो गंभीर रूप से झुलस गई….वारदात को अंजाम देने के बाद अर्जुन वारदात स्थल से फरार हो गया….सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भेजने के बाद शव को पोस्टमार्टम भेज दिया


















