कानपुर स्पेश वुड का शोरूम लखनऊ के बाद अब कानपुर मैं भी खुल गया है. आचार्य नगर, दर्शनपुरवा में कंपनी ने अपने 34 वे शोरूम का शुभारम्भ किया शोरूम का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने किया. कम्पनी जर्मन एवं इटली के मटेरियल द्वारा निर्मित उच्च स्तर के मॉडुलर किचन एवं वार्डरोब बनाती है, कम्पनी अपने फर्नीचर पर 10 वर्षों की गारन्टी देती है, कम्पनी के फाउंडर डायरेक्टर विवेक देशपाडे, मुकेश सिंह, सुरेश सिंह, राकेश सिंह आदि मौजूद रहे
मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी स्पेसवुड के शोरूम का उद्घाटन करते विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना


















