Advertisement

मौत के साए में शिक्षा ग्रहण कर रहे नौनिहाल। स्कूल की हालत बद से बदतर

नगर के बिनगवा क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल की इमारत जर्जर होने के कारण नन्हे नौनिहालों को ध्वस्त हो रही बिल्डिंग में मजबूरन शिक्षा ग्रहण करनी पड़ रही है। गरीब जन कल्याण फाउंडेशन के संस्थापक राजनाथ पाण्डेय ने बताया कि कई बार लिखित शिकायत के बावजूद आलाधिकारियों एवम जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का शिकार बिनगवा प्राइमरी स्कूल हो चुका है। श्री पांडे ने उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ एव शिक्षामंत्री से अपील करते हुए कहा कि विद्यालय भवन प्रांगण की गिर रही ईमारत की पुनः स्थापना तथा गिर चुकी बाउंड्री का निर्माण शीघ्र कराया जाए। जिससे नन्हे नौनिहालों को शिक्षा ग्रहण करने में किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। वहीं दूसरी ओर महामंत्री सरिता सिंह चंदेल के मुताबिक सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को अन्य कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के संग मजबूरन बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh