वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप द्वार का हुआ लोकार्पण।
शहर में पांच महापुरुषों के नाम से अरुण पाठक ने विधायक निधि से दिए द्वार।
कानपुर नगर। श्याम नगर स्थित छप्पन भोग चौराहे पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप स्मृति द्वार का लोकार्पण सदस्य विधान परिषद अरुण पाठक ने अपनी विधायक निधि से हिंदू हृदय सम्राट महाराणा प्रताप स्मृति द्वार का अनावरण किया गया। सर्वप्रथम वीर शिरोमणि क्षत्रिय महाराणा प्रताप की चित्र पर तिलक लगाकर व माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात नारियल फोड़कर व फीता काटकर महाराणा प्रताप स्मृति द्वार का उद्घाटन किया गया। महाराणा प्रताप द्वार के साथ-साथ पूरे शहर भर में पांच अन्य महापुरुषों के नाम से एमएलसी अरुण पाठक ने अपनी विधायक निधि से द्वार बनवाने की घोषणा की है। इस अवसर पर समस्त क्षेत्रीय नागरिकों के साथ समस्त करणी सेना एवं समस्त क्षत्रिय संगठन के पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री शिवराम सिंह ने किया। कार्यक्रम को सजाने और सवारने का काम पार्षद निर्देश सिंह चौहान ने किया। इस अनावरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह,एडवोकेट चंद्रेश सिंह,मनोज सिंह,पीयूष सिंह,विवेक भदौरिया,शैलजा चौहान,अरिदमन सिंह,अक्षय सिंह,आशीष साहू,विपिन सिंह,पार्षद अभिनव शुक्ला,हरि राज सिंह,राघवेंद्र सिंह चौहान आदि लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे।


















