कानपुर। थाना कैंट स्थित मैकूपुरवा रहने वाले मजदूर का बेटा बीते पांच दिनों से लापता है। परिजन पुलिस चौकी थाने के चक्कर लगाकर लगाकर मायूस हो गये। बूधा का आरोप है कि इलाके के रहने वाले तीन युवक उसको बहला फुसलाकर शराब के ठेके ले गये। जहां तीनों ने मिलकर मेरे बेटे को शराब पिलाई उसके बाद जेब रखे दस हजार रुपये निकाल लिए। जिसके बाद बेटा राहुल अभी तक घर नहीं लौटा। बूधा ने बताया जिसकी गुमशुदगी थाना कैंट में दर्ज कराया है जिसके बाद पुलिस स्टेशन के चक्कर काट रहें है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। आरोप है कि पुलिस ने तीनों युवक को पकड़ा था जिसके बाद उनको छोड़ दिया गया।
पांच दिन से लापता युवक, पुलिस के हाथ खाली


















