कानपुर/ पूर्व विधायक स्वर्गीय विलायती राम कत्याल के 88 वे जन्मदिन पर रतनलाल नगर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नम आंखों से उन्हें याद किया गया इस अवसर पर उनकी बेटी पूर्व पार्षद आशा फेरवानी बेटे राजेश ने अपने पिता के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि जब तक वह जीवित रहे तब तक समाज सेवा ही करते रहे इस अवसर पर राहगीरों के बीच मिष्ठान का भी वितरण किया गया इस अवसर पर वैभव पावा विकास फेरवानी अलका कालरा रमेश सिंघवानी सतीश रोचलानी आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
नम आंखों से याद किए गए पूर्व विधायक स्वर्गीय विलायती राम कात्याल


















