Advertisement

लायंस क्लब कानपुर आस्था ने स्कॉर्ट वर्ल्ड स्कूल में किया वृक्षारोपण

लायंस क्लब कानपुर आस्था के द्वारा मल्टीपल काउंसिल के आवाहन पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन एस्कॉर्ट्स वर्ल्ड स्कूल में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन एम जे एफ लॉयन अभिनव सिंह जी ने वृक्षारोपण किया व उपस्थित क्लब के सदस्यों व शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की विभिन्न विकास कार्यों की वजह से वृक्षों की कटान प्रत्येक वर्ष होती है। हम सबको निरंतर यह संकल्प लेना चाहिए कि पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने के लिए हम वर्षभर यथासंभव वृक्षारोपण का कार्य करते रहे। वीडीजी-1 एम जे एफ लाइन अनिल अरोड़ा जी ने बल देते हुए कहा कि हमें वृक्षों को लगाने के साथ ही छोटे बच्चों की तरह उनकी देखभाल करनी चाहिए जिससे वह एक विशाल वृक्ष बन बनकर पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखें।वीडीजी-2 एम जे एफु लाइन सन्मति सराफ जी ने आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति अपने शुभ दिनों जैसे कि जन्मदिन,वैवाहिक वर्षगांठ या बुजुर्गों की स्मृति में अवश्य एक पेड़ लगाएं एवं उसका संरक्षण करें। कार्यक्रम का संचालन एम जे एफ लाइन शरद अग्निहोत्री जी ने किया।कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव क्लब की अध्यक्षा लायन वीणा मिश्रा जी ने किया।इस अवसर पर एम जे एफ आर पी ओमर ,लायन एच एस कलसी,लायन जे सी गुप्ता, लायन अपर्णा टंडन,लायन अनूप टंडन,लायन नीरज त्रिपाठी, लायन रुचि अग्निहोत्री आदि सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh