किदवई नगर थाना अन्तर्गत सकेत नगर में रहने वाले व्यापारी पंकज मिश्रा की करंट लगने की वजह से हुई मौत मृतक के साले कप्तान सिंह ने बताया की आज उनके जीजा 46 वर्ष पंकज मिश्रा टेंट हाउस संचालक थे जिनकी आज सुबह कपड़े सूखते वक्त करंट लगने से मौत हो गयी, परिवार के लोगो ने बताया कि केस्को पुरानी लाइन हटा कर एबीसी लाइन डाल रहा है और उसके बाद केस्क़ो के कर्मचारी लाइन बिना पोल काटे ही छोड़ दे रहा है जिससे करंट का ख़तरा पूरे महोल्ले को रहता है काफ़ी बार इलाक़े के लोगो ने पराग डेरी सबस्टेशन पर शिकायत की लेकिन अधिकारियों ने अनसुना कर दिया अधिकारियों की इस लापरवाही की वजह से आज छोटे छोटे दो बच्चों के पिता पंकज मिश्रा की जान चली गयी !!
अब परिवार के लोग सरकार वा केस्को अधिकारियों से मआवजे की माँग कर रहे है और परिवार वालों का कहना है उससे पहले शव का अन्तिमसंस्कार नही किया जायेगा!!
कपड़े सुखाने गये पंकज मिश्रा की करंट लगने से हुई मौत


















