रॉक जिम की दूसरी ब्रांच का शुभारंभ रतन लाल नगर में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि प्रोपराइटर ओम प्रकाश वर्मा के पूज्य माता पूनम वर्मा पिता श्री पन्नालाल वर्मा ने शुभारंभ किया पत्रकारों से बातचीत करते हुए ओम प्रकाश वर्मा प्रोपराइटर ने बताया यह जिम एक खास जीव है जहां पर वर्क स्टेशन क्रॉसफिट लगाया गया है जिसमें बॉडी बनाने के लिए पूरी सुविधाएं उपलब्ध है हमारे यहां पैकेज व मंथली फीस पर जिम कर सकते हैं हमारे यहां टाइमिंग है सुबह 10:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक हमारे यहां फीमेल के लिए भी अलग से टाइमिंग है जिसमें फीमेल ट्रेनर जिम की ट्रेनिंग देगी जुंबा भी करवाया जाएगा इस अवसर पर मुख्य रूप से सुरेंद्र कुमार जितेंद्र श्रीवास्तव अंकित शर्मा राजेंद्र गुप्ता लकी वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे!
माता पिता के कर कमलों द्वारा रॉक जिम का शुभारंभ किया गया


















