संस्थान का 51 वां दीक्षांत समारोह 2020-21, 2021-22 और 2022-23 वर्ष के उत्तीर्ण छात्रों को उपाधियों के वितरण हेतु 12 जनवरी 2024 को आयोजित किया जा रहा है। साध्वी निरंजन ज्योति राज्य मंत्री, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने मुख्य अतिधि बनने के लिए अपनी सहमति प्रदान की है। श्री अश्विन श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव (शर्करा) भी विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाएंगे दीक्षांत समारोह में इन शैक्षणिक वर्षों के दौरान उत्तीर्ण लगभग 745 छात्रों को उपाधियां वितरित की आएंगी। दीक्षांत समारोह के दौरान भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला प्रतिष्ठित महात्मा गांधी गोल्ड मेडल, सुगर टेक्नोलॉजी कोर्स के टॉपर को दिया जाएगा राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर के निदेशक श्री नरेंद्र मोहन ने कहा कि पहली बार, वर्ष 2022-23 के लिए महात्मा गांधी स्वर्ण पदक एक विदेशी छात्र नाइजीरिया के श्री सैमसन अकोरे अडोये को दिया जाएगा निदेशक, राष्ट्रीय शर्करा संस्थान ने कहा कि इसके अतिरिक्त अन्य प्रतिष्ठित पुरस्कार जैसे औजी फ्यूचर लीडर अवार्ड, आईएसजीईसी एक्सीलेंस अवार्ड, सी. वी. सुब्बाराव एक्सीलेंस अवार्ड और प्राज एक्सीलेंस अवार्ड विभिन्न अन्य पाठ्यक्रमों के मेधावी छात्रों को भी दिए जाएंगे। इसके साथ-साथ इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन, नेशनल फेडरेशन ऑफ कोऑपरेटिव शुगर फैक्टरीज और ग्लोबल केन शुगर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दिए जाने वाले विभिन्न नगद पुरस्कार भी मुख्य अतिथि के कर कमलों से प्रदान किए जाएंगे। निदेशक ने बताया कि दीक्षांत समारोह के दौरान विभिन्न पाठ्यक्रमों के मेधावी छात्रों को 17 पदक और 40 नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे परीक्षा नियंत्रक श्री वीरेंद्र कुमार ने बताया कि संयोग से दीक्षांत समारोह उस दिन आयोजित किया जा रहा है जो स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन है और जिसे राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है अतः हम स्वामी विवेकानंद को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद दीक्षांत समारोह की कार्यवाही शुरू करेंगे।
संस्थान का 51 वां दीक्षांत समारोह उत्तीर्ण छात्रों को उपाधियों के वितरण हेतु 12 जनवरी 2024 को आयोजित किया जा रहा है।


















