Advertisement

इस्कॉन दिल्ली से आयोध्या जा रही श्रीराम पदयात्रा का जेके मंदिर में आगमन

इस्कॉन दिल्ली से आयोध्या जा रही श्रीराम पदयात्रा का जेके मंदिर में आगमन।मृदंग और करताल की सुमनोहर ध्वनि के साथ, दिल्ली के ईस्ट आफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर से प्रारंभ हुई श्रीराम पदयात्रा शुक्रवार, दिनांक 5 जनवरी 2024 को कानपुर के जेके मंदिर पहुंची।
जेके मंदिर में श्री राम कथा का पावन श्रवण करते हुए तथा हरे कृष्ण महामंत्र का संकीर्तन करते हुए सभी राममय दिखाई दिए। माननीय महापौर श्रीमती प्रमिला पांडेय जी ने उत्साहवर्धक संभाषण करते हुए, श्रील प्रभुपाद जी को माल्यार्पण किया तथा “राम आएंगे, आएंगे…” गीत गाकर सभी को राम प्रेम के रस में विभोर कर दिया।
माननीय अरुण पाठक जी (एम.एल.सी.) इस अवसर पर उपस्थित रहे तथा स्वयं अपने कंधे पर रथ को खींचकर आगे बढ़ाया।
इस्कॉन कानपुर अध्यक्ष श्रीमान प्रेम हरि नाम प्रभु जी ने सभी को धन्यवाद दिया तथा मुख्य अतिथियों द्वारा 25 तीर्थ यात्रियों को माल्यार्पण किया गया।
यह समस्त आयोजन अयोध्या के श्री राम लला सरकार की ओर प्रीति बढ़ाने वाला तथा सबको श्री श्री जानकी, जानकी वल्लभ, लक्ष्मण, हनुमान के प्रेम रस में सराबोर करने वाला था।
अयोध्या में इस्कॉन 20 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रतिदिन 5000 तीर्थ यात्रियों को दोपहर का निशुल्क भोजन और गीता वितरित करेगा एवं भक्तों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर की स्थापना भी करी जाएगी।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh