कानपुर के – बी.आर. सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा 3 मार्च को यतीमखाना, परेड में प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक एक विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में वरिष्ट यूरोलोजिस्ट डॉक्टर वी. के. मिश्रा, नेफ्रोलॉजिस्ट डा. समीर गोविल द्वारा विभिन्न रोगों के लिए मरीजों का निशुल्क परामर्श एवं परीक्षण किया जायेगा। इस शिविर में ई० सी० जी०, ब्लड शुगर, मूत्र परीक्षण यूरोफ्लोमीटरी टेस्ट, हड्डी की ताकत की जांच परीक्षण, (B.M.D.) एवं P.S.A. टेस्ट निशुल्क किए जाएंगे। साथ ही कैंसर की जाँच, (F.N.A.C.), (P.A.P.) व स्क्रैप साइटोलॉजी डॉ० सुदीप द्वारा निशुल्क की जाएगी। नजर की जाँच की सुविधा भी निशुल्क होगी। शिविर में मरीजों को एक्स-रे, अल्ट्रासाउन्ड व खून की अन्य जाँचों में भी 40 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। शिविर में मरीजों को निःशुल्क दवाये भी वितरित की जाएगी और पंजीकृत मरीजों को आपरेशन में छूट भी दी आएगी।
बी.आर. सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा 3 मार्च को यतीमखाना, परेड में विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है


















