कानपुर। कानपुर की सेंट्रल जोन थाना रायपुरवा पुलिस व सर्विलांस टीम ने जगदीप शुक्ला निवासी नौबस्ता के साथ पूर्व मे हुई मोबाइल व नकदी लूटने वाले शातिर दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 5 मोबाइल, लूट के 1500 रुपये, लूट मे शामिल स्कूटी भी बरामद की है। दोनो को जेल भेज दिया गया। पुलिस उपायुक्त सेंट्रल आर. एस गौतम ने प्रेसवार्ता मे बताया कि बीते महीने पूर्व थाना रायपुरवा अंतर्गत काम से जा रहे युवक से नकदी लूटने के साथ ही उनका मोबाइल छीनकर लुटेरे फरार हो गए थे। मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक रायपुरवा संतोष कुमार गौड़ एसआई नवाब मियाँ व सर्विलांस टीम संग तलाश में लगे थे। एचएसओ ने टीम के साथ जूही ढाल रेलवे लाइन अंडर पास से दोनो लुटेरों को पकड़ लिया। और साथ मे लुटे हुए माल को भी पुलिस ने मौके से बरामद किया। दोनो कानपुर के गुमटी 5 निवासी अनुराग सोनी उर्फ़ दीपक व राकेश कुमार उर्फ़ जैकी निवासी कल्याणपुर हैं। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गई एक्टिवा स्कूटी भी बरामद कर लिया है। इसके अलावा अलग अलग जगह से छीने दर्जनों मोबाइल भी मिले हैं। एडिशनल सीपी संतोष मीणा ने बताया कि पकड़ने वाली टीम में थाना प्रभारी संतोष कुमार गौड़ , एसआई नवाब मियाँ, शुभम सिंह,सर्विलांस टीम से एसआई संदीप सिंह व कांस्टेबल हिम्मत सिंह, चालक अरुण अग्निहोत्री रहे। सभी पुलिस टीम को पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल जोन आर.एस.गौतम ने 10000 नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की।
दोनो को न्यायलय मे पेश कर जेल भेज दिया गया है।
शातिर लुटेरों को रायपुरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार


















