Advertisement

चाकू से हमला कर फल दुकानदार को किया जख्मी

कानपुर। थाना सीसामऊ क्षेत्र के वंखंडेश्वर मंदिर चौराहे पर नशेबाज युवक ने ठिलिया दुकानदार पर चाकू से हमला कर दिया। फल की ठिलिया से रुपये उठाने का विरोध करने पर नशेबाज ने ठेले पर केला लगाये हुए दुकानदार को घायल कर दिया। घायल को पुलिस ने उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज चल रहा है।
थाना सीसामऊ गांधी नगर के रहने वाले जय प्रकाश गुप्ता ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि विगत कई सालो से वंखंदेश्वर मंदिर चौराहे पर फलों की ठिलिया लगाए हुआ था। तभी सीसामऊ थाना क्षेत्र का दबंग राजू सिंधी नशे की हालत में पहुंचा और ठिलिया पर बिक्री के रखे रुपये उठा कर जाने लगा। जिस पर उसने हाथ पकड़ लिया। इसी दरम्यान नशे में धुत युवक ने ठिलिया पर रखी चाकू उठा ली और जान लेवा हमला कर दिया। जिससे दुकानदार के सर पर काफी चोट और सीने पर घाव हो गया। जिससे वह काफी जख्मी हो गया। यह देख आसपास के दुकानदारों ने घेर कर उसे काबू में किया और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर लोगो से पूछताछ की। थाना प्रभारी ने बताया कि घायल युवक को उर्सला अस्पताल पर मेडिकल परीक्षण कराने हेतु भेजो गया है। तहरीर के आधार पर आरोपित युवक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh