Advertisement

सपा विधायक इरफान सोलंकी के आवास पर ED की रेड

सपा विधायक इरफान सोलंकी के आवास पर ED की रेड।

यूपी की महाराजगंज जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के जाजमऊ आवास पर सुबह-सुबह ED की रेड।

 

कानपुर। आपको बता दे की शहर के जाजमऊ स्थित आवास के साथ विधायक इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी के घर पर भी ED की टीम पहुंची। आपको बता दे की विधायक इरफान सोलंकी एक महिला के घर जलाने व कब्जे के मामले के साथ कई अन्य मामलों में यूपी के महाराजगंज जेल में बंद है वहीं विधायक के भाई रिजवान सोलंकी भी कानपुर जेल में इसी मामले में बंद है। सपा विधायक इरफान सोलंकी के करीबी लोगों के यहां अभी ईडी की चल रही है छापेमारी नूरी शौकत बिल्डर हाजी वसी इरफान सोलकी रिजवान सोलंकी के साथ शौकत अली के यहाँ सुबह से चल रही है ईडी की छापे मारी चल रही है।
जिरोक्स मशीन और कई उपकरण लेकर ईडी की टीम विधायक इरफान सोलंकी के घर गई।साथ ईडी की टीम अपने सहयोगियों के लिए नाश्ते का प्रबंध कर रही है जिससे लगता है की ईडी की टीम छापेमारी कई घंटे करने के मुड़ में दिखाई दे रही है।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh