माननीय न्यायमूर्ति श्री सिद्धार्थ प्रशासनिक अधिकारी कानपुर की गरिमामय उपस्थिति में राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर 9 मार्च को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व अपराध मुक्त सामाजिक चिकित्सा समिति के संयुक्त तत्वाधान में जनपद कानपुर न्यायालय परिषर में विशाल नेत्र शिविर का आयोजन जज मजिस्ट्रेट व उनके अन्य ऑफिस स्टाफ के लिए किया गया इस नेत्र शिविर में 285 मरीज का निशुल्क परीक्षण करके डॉ मनीष त्रिवेदी व कनिका अस्पताल,उनकी टीम द्वारा नेत्र दवाइयां व चश्मे प्रदान किए गए इस शिविर का शुभारंभ न्यायमूर्ति श्री सिद्धार्थ जिला जज प्रदीप कुमार सचिव शुभी गुप्ता के द्वारा किया गया न्यायमूर्ति श्री सिद्धार्थ ने इस शिविर की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर समय समय पर कोर्ट परिषर में लगते रहनी चाहिए जिससे सभी को लाभ मिले इस मौके पर पराविधिक सेवक आशुतोष बाजपेई ,योगेश वाजपेई दुर्गा मेडिकल स्टोर अंकुश अग्रवाल अनुराग गुप्ता ऋषभ दीक्षित दीपक परवेज आलम प्रभा पांडे प्रसून राजकुमार पवन आदि उपस्थित रहे
राष्ट्रीय लोक अदालत में नेत्र शिविर का आयोजन


















