कानपुर,गौड़ ब्राह्मण युवा मण्डल द्वारा चावल मण्डी स्थित महेश्वरी धर्मशाला में आयोजित तृतीय खाटू श्याम भजन संध्या में श्याम प्रेमी झूम उठे।बाबा श्याम का विहंगम दरबार भक्त टकटकी लगाये निहारते थक नहीं रहे थे। विशाल कौशिक,आयूष सक्सेना, काजल अवस्थी के भजनों ने झूमने पर मजबूर कर दिया।फागुन का नजारा है,आई हैं खाटू से चिट्ठियाँ,श्याम बाबा ने बुलाया है तथा हाथों मे निशान हो सामने मेरा श्याम हो जैसे सुमधुर भजनों के बीच सोनू तथा शिवानी द्वारा बांके बिहारी व राधा कृष्ण की झांकी ने श्याम भक्तों को मानो मन्त्रमुग्ध कर दिया।वहीं फूलों की होली तथा इत्र वर्षा से माहौल बिलकुल भवित्तमय हो गया।मण्डल संरक्षक आनन्द गौड़ ने बताया कि खाटू श्याम बाबा के स्मरण मात्र से जीवन में हर तरह से हताश व निराश व्यक्ति के जीवन में आशा तथा उर्जा का संचार होने लगता है। बाबा अपने भक्तों की हर विपदा हर लेते हैं कलयुग में बाबा अपने भक्तों को कभी हारने नहीं देते हैं और हर हाल में डूबने से बचा लेते है।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पं. आनन्द गौड, कृष्ण कुमार शर्मा, श्रीष गौड़,पवन गौड़,आशीष गौड़,अखण्ड ब्राह्मण मंच से विनय अवस्थी के अलावा यश शर्मा,शाश्वत,शुभम् गौड़,प्रद्युम्न, पवन,अंकित,अमित,महेश गौड़ आदि लोग मौजूद रहे।
गौड़ ब्राह्मण युवा मण्डल द्वारा चावल मण्डी स्थित महेश्वरी धर्मशाला में आयोजित तृतीय खाटू श्याम भजन संध्या


















