छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की प्रेरणा से राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तृतीय ‘स्वामी विवेकानन्द’ और भारत सरकार द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर जिसका विषय ‘ स्वावलंबी युवा : विकसित भारत 2047’ का समापन हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार, एनएसएस समन्वयक डॉ. श्याम मिश्रा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. स्नेह पांडे, वूमेन एंपावरमेंट वेलफेयर सोसाइटी की डॉक्टर प्रतिभा मिश्रा, श्रीमती सपना सिंह मौजूद रहे। यह कार्यक्रम छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक , एनएसएस समन्वयक डॉ. श्याम मिश्रा , सीडीसी डायरेक्टर राजेश कुमार द्विवेदी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. स्नेह पांडे, प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक के मार्गदर्शन में हुआ। सात दिवसीय शिविर का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना तृतीया की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर स्नेह पांडे के द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।
यह कार्यक्रम 11 से 17 मार्च 2024 में स्थान ग्राम ईश्वरीगंज बिठूर रोड , कल्याणपुर कानपुर नगर में हुआ। यह कार्यक्रम 11 मार्च को शुभारंभ हुआ, जिसमे राष्ट्रीय सेवा योजना के 50 स्वयंसेवकों को ले जाया गया तथा उन सभी द्वारा आयोजित सात दिवसीय अभियान-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , स्वच्छ भारत अभियान, वृक्षारोपण कार्यक्रम, सामाजिक सरकारी योजनाओं से जोड़ना, मतदाता जागरूकता अभियान, विभिन्न स्थानों से रैली निकाल कर जागरूकता अभियान , मेक इन इंडिया, नमामि गंगे प्रोजेक्ट आदि विषयों में ग्रामवासियों को जागरूक किया।
विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार, एनएसएस समन्वयक डॉ. श्याम मिश्रा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. स्नेह पांडे ने विद्यार्थियों को एनएसएस के इतिहास एवम उसके मोटो के विषय में बताया अथवा उन्होंने यह भी बताया कि छात्र जीवन में कुछ कर गुजरने तथा समाज को नई दिशा में युवा अहम किरदार निभा सकता है क्योंकि वह देश का भविष्य है।
सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कैंप के समापन में जिन स्वयं सेवकों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया उन छात्रों को मोमेंटो एवम मेडल देकर विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार द्वारा सम्मानित भी किया गया।
सात दिवसीय एनएसएस कैंप के दौरान छात्रों को समाज सेवाएं , देशभक्ति की भावना आदि पर विशेष जानकारी दी गई है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ दिवसीय कैंप का समापन


















