समस्याओं का निराकरण और प्रशिक्षण देने पर किया विचार
इंडियन स्माल स्केल पेंट एसोसिएशन (ISSPA) के UP रीजन ने बनारस में संपन्न हुए दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन के बाद साकेत नगर स्थित एमवीआर ग्रैंड के सभागार में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। पत्रकारों से वार्ता के दौरान इंडियन स्माल स्केल पेंट एसोसियेशन यू.पी.रीजन के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने बताया कि 16 से 18 मार्च को वाराणसी के रमाडा होटल में क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया था,जिसमें मुख्य अतिथि बनारस के प्रतिष्ठित उद्योगपति और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन रमेश कुमार चौधरी थे, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय डगली ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और सभी का स्वागत किया। इंडियन स्माल स्केल पेंट एसोसियेशन यू.पी. के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में पूरे देश से पेंट उद्योग जगत के 130 से भी ज्यादा प्रतिनिधि आए और भारत के पेंट मार्केट में लघु उद्योगों को कैसे बढ़ावा दिया जाये? उनकी समस्याओं पर चर्चा की गई और प्रशिक्षण पर विशेष जोर देने की बात कही गई। इस कार्यक्रम में विभिन्न टेक्निकल सेशन रखे गए। साथ में सी.ए. विशाल बी अशर ने सभी को इंकम टैक्स से संबंधित जानकारी प्रस्तुत की। साथ ही लघु उद्योगों से संबंधित इंकम टैक्स के बदलाव का असर किस प्रकार उद्योग को प्रभावित करेगा और इससे कैसे फायदा लिया जाये, उन्होंने विस्तार से बताया।
कार्यक्रम के अगले दिन एचबीटीयू के पेंट डिपार्टमेंट के विभाग अध्यक्ष अरुण मैथानी, सकरनी से अशोक गुप्ता, डॉ. अनिल बंसल ने कई विषयो पर टेक्निकल सेशन रखे, जिसमें कई विषयो पर प्रशिक्षण भी दिया गया। डॉ. संजय अरोरा ने अपने ब्रांड को पूरे देश के लोगों को पहुंचाने के लिए कई जानकारियां भी दी। उन्होंने ब्रांड के महत्व और उसको कैसे आगे बढ़ाया जाये? उस पर प्रशिक्षण दिया। इस सम्मेलन में राहुल अग्रवाल (अध्यक्ष), मृगांक मिश्रा (पूर्व अध्यक्ष), हिमांशु गुप्ता (सचिव), बृजेश गुप्ता (उपाध्यक्ष), विवेक अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), अंकुर अग्रवाल, अशोक गुप्ता, मधुकर शाह, ऐस के वत्स समेत लगभग 130 उद्योगपतियों ने भाग लिया। इस सम्मेलन के बारे में पत्रकार वार्ता के दौरान संपूर्ण जानकारी राहुल अग्रवाल ने प्रदान की। हिमांशु गुप्ता, विवेक अग्रवाल, जयशील सिंह, आदित्य पोद्दार उपस्थित रहे।


















