श्री सॉई बाबा सत्संग समिति द्वारा सातंवा वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमे शिर्डी से कानपुर आये भगवान श्री सॉई नाथ अवतार काल में उनकी परमभक्त लक्ष्मी बाई शिन्दे को नवधा भक्ति स्वरुप नौ सिक्के स्वंय सॉई नाथ जी के द्वारा दिये गये थे समिति द्वारा इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम भक्तिस्वरुप नौ सिक्को के सानिध्य में सॉई मन्दिर रतनलाल नगर में सुबह 11 बजे से सॉई महालक्ष्मी पूजन समित के सदस्यो के द्वारा किया गया जिसमें सदस्यो के अलावा आस पास के क्षेत्रो के लोगो ने भी बाबा के उन सिक्को के दर्शन किये एवं अपने को धन्य माना समिति द्वारा शाम को साउथ गैलैक्सी गेस्ट हाउस में बाबा के नवधा भक्ति स्वरुप सिक्को को फिर सभी के दर्शन के लिये रखा गया एवं भजन संध्या का भव्य आयोजन समिति द्वारा किया गया भजनो के गंगा मे सभी भक्त झूम झूम कर नाचे आयेगे जरुर बाबा आयेगे जरुर, साई तेरे चरणो की धूल जो मिल जाये, साथ मे फूलो की होली का आयोजन भी किया गया भजन संध्या में मुकुल बंन्धो द्वारा गाये भजनो ने सभी को भाव विभोर कर दिया ऐसा लग रहा था कि बाबा स्वंय शिर्डी से आ गये हो भक्तो की अपार भीड़और जोश देखने लायक था सभी भक्त भजनो की गंगा में ओत प्रोत हो रहे थे साथ ही समिति द्वारा विशेष आकर्षण था कि लकी डा खुलने पर एक व्यक्ति को शिर्डी यात्रा समिति द्वारा करायी जायेगी यह कार्यक्रम हर वर्ष किया जाता है अंत में समिति की अध्यक्षा सोनिया भाटिया ने सभी का आभार प्रकट किया एवं आश्वासन दिया कि समय समय पर ऐसे भव्य कार्यकम पहले भी किये गये है और आगे भी सॉई कृपा से किये जाते रहेगें साथ ही समिति सदस्यो को उपहार भी भेट किये आये शिर्डी से आये श्री लक्ष्मी बाई शिन्दे (बाबा के परम भक्त) के वंशज श्री अरुण गायकवाड़ जी का भी स्वागत समिति के द्वारा किया गया और उनका कानपुर आने पर समिति द्वारा आभार प्रकट किया गया अन्त में आरती के बाद महाप्रसाद का आयोजन भी किया गया कार्यक्रम मे मुख्य रुप से समिति की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया भाटिया रेश्मा ऐलानी, सुनीता निगम, रीना पटेल आदि लोग मौजूद रहे!
श्री सॉई बाबा सत्संग समिति द्वारा सातंवा वार्षिक बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया


















