31 मार्च, रविवार को मैनावती मार्ग स्थित इस्कॉन कानपुर में अभूतपूर्व पुष्पा होली महोत्सव मनाया गया।
इस वर्ष फूलों की होली अत्यंत विशिष्ट एवं भव्य थी।हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने श्री भगवान की कृपा प्राप्त की।
श्री श्री राधा माधव ,श्री श्री गौर निताई एवं श्री श्री जानकी जानकी वल्लभ लक्ष्मण हनुमान जी का अत्यंत सुंदर पुष्प श्रृंगार देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए।
इस उत्सव के अवसर पर श्री भगवान की विशेष फूलों से निर्मित पोशाक इस्कॉन मुंबई से आए भक्तों ने मंदिर प्रांगण में ही कुशलता एवं भक्ति भाव से निर्मित की थी।
इस दिव्य समारोह के भव्य आयोजन हेतु दस हज़ार किलो फूल सिंगापुर ,मलेशिया पुणे एवं बेंगलुरु इत्यादि स्थानों से आए थे।
रंगीन फूलों से सुसज्जित मंदिर प्रांगण ब्रज धाम का विस्तार प्रतीत हो रहा था।
सर्वप्रथम इस्कॉन जोनल सेक्रेटरी श्रीमान देवकीनंदन प्रभु जी ने प्रातः कालीन श्रीमद् भागवत सत्र के माध्यम से भक्तों को कृष्णभावनामृत में प्रगति हेतु प्रोत्साहित किया।
पूरे दिन सभी भक्त आध्यात्मिक, उत्साह ,उमंग और भक्ति भावना के साथ विभिन्न सेवाओं में कार्यरत रहे।
होली मिलन महोत्सव के अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में प्रसिद्ध लोक गीतकार पद्मश्री श्रीमती मालिनी अवस्थी जी अद्भुत भजन संध्या हेतु पधारीं। उन्होंने ब्रज के सुमधुर भजनों को गाकर समस्त कानपुर वासियों को भक्ति भाव से आप्लावित कर दिया। इस पवित्र अवसर पर कानपुर नगर के जिलाधीश श्रीमान राकेश कुमार सिंह जी, पुलिस कमिश्नर श्रीमान अखिल कुमार जी,
साथी कानपुर के गणमान्य सदस्य श्रीमान एसके पालीवाल जी, श्रीमान मुकेश पालीवाल जी, टी.सीए.ल सी.एम.डी श्रीमान विजय तिवारी जी, श्रीमान दीपक खेमचा जी, एवं श्रीमान महेंद्र अग्रवाल जी इत्यादि भी उपस्थित रहे। इस्कॉन जोनल सेक्रेटरी श्रीमान देवकीनंदन प्रभु जी एवं मंदिर अध्यक्ष श्रीमान प्रेम हरि नाम प्रभु जी के द्वारा समस्त अतिथियों का उत्साह पूर्ण स्वागत किया गया।
हरे कृष्ण महामंत्र का पारलौकिक कीर्तन,मृदंग करताल की विशेष ध्वनियों एवं श्री श्री राधा माधव के सुंदर दर्शन के मध्य मनाए गए इस आध्यात्मिक रंगोत्सव ने सभी के हृदयों को कृष्ण प्रेम से भाव विभोर कर दिया।
पुष्पोत्सव समाप्ति के पश्चात सभी भक्तों ने स्वादिष्ट कृष्ण प्रसाद का आस्वादन किया।
वास्तव में होली का उत्सव जीवात्मा के भगवान श्री कृष्णा से शाश्वत संबंध की प्रेम पूर्ण आदान-प्रदान को दर्शाता है। इस्कॉन द्वारा आयोजित इस विशेष समारोह के द्वारा कानपुर वासियों को इस भक्तिमय आनंद को अनुभव करने का अवसर प्राप्त हुआ।


















