कानपुर,बिठूर स्थित रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज में किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ कानपुर के तत्वाधान में जिला स्तरीय किकबॉक्सिंग ट्रायल सेलेक्सन का आगाज हुआ। मुख्य अतिथि मुकेश पाल (उत्तराखंड) ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसमें कानपुर के लगभग 80 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें आकाश,सत्या,ईशा,दिव्यांशी, सोनम,आशी,रिशांक,शिवा, सारिक,मोहित,स्वरल,कुलदीप, जयस,आंशिक,आकिब ने विजयी मेडल अपने नाम किए। चयनित कानपुर नगर टीम 21 अप्रैल 24 को राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेगी। इस मौके पर एसोसिएशन अध्यक्ष साह-बे-आलम,विद्यालय के प्रबंधक रोहित मिश्रा,प्रधानाचार्या सपना सिंह,निखिल बाजपेई,मो.शाबाद,योगेन्द्र तिवारी आदि उपस्थित रहे तथा चयनित टीम को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजयी होने की शुभकामनाएं दी।
रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज में किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ कानपुर के तत्वाधान में जिला स्तरीय किकबॉक्सिंग ट्रायल सेलेक्सन का आगाज हुआ


















